इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के एक काफिले पर आज आईईडी से किए गए हमले में छह जवानों की मौत हो गई. विस्फोटक उपकरण को संकटग्रस्त मोहमंद कबायली एजेंसी में सडक किनारे लगाया गया था.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि चार जवानों की मौत मौके पर हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल हुए सुरक्षाकर्मियों में से दो ने पेशावर में सैन्य अस्पताल में दम तोड दिया. किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
हालांकि तालिबान सडक किनारे विस्फोटक लगाकर सुरक्षा बलों पर अकसर हमला करता रहा है. यह हमला ऐसे समय किया गया है जब कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर हवाई हमले किए थे जिनमें 70 से अधिक लोग मारे गए थे.