बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के यीनजियांग काउंटी में आज 5.6 तीव्रता का भूकंप आने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए. चीन के भूकंप नेटवर्क्स केंद्र (सीईएनसी) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 25.0 डिग्री उत्तर और 97.8 डिग्री पूर्व 12 किलोमीटर की गहराई में था.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. काउंटी में सत्तारुढ कम्युनिस्ट पार्टी सचिव ताओ जिकिंग ने बताया कि भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से निकल आए. बिजली भी गुल हो गयी. युन्नान प्रांतीय नागरिक मामलों के विभाग ने भूकंप प्रभावित इलाके में 500 टेंट और 1000 फोल्डिंग बेड भेजे हैं. राहत कार्य चलाया जा रहा है.