वाशिंगटन : अमेरिका ने आज कहा कि थाईलैंड में मार्शल लॉ की घोषणा को लेकर वह बहुत चिंतित है तथा उम्मीद करता है कि थाई सेना का यह कदम अस्थायी होगा तथा इससे लोकतंत्र कमजोर नहीं होगा.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने एक बयान में कहा, हम उन खबरों से अवगत है कि थाईलैंड की सेना ने मार्शल लॉ की घोषणा की है. हम पूरे घटनाक्रम पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, हम थाईलैंड में गहरा रहे राजनीतिक संकट को लेकर बहुत चिंतित हैं तथा सभी पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित सभी लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करें.
थाई सेना ने आज चौंकाने वाला कदम उठाते हुए मॉर्शल लॉ का ऐलान कर दिया. उसने कहा कि इससे कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने में मदद मिनेगी. थाईलैंड में छह महीनों से चले आ रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद यह कदम उठाया गया है.
सेना ने इससे इंकार किया कि मार्शल लॉ लागू करना तख्तापलट है. मार्शल लॉ की घोषणा थाई समयानुसार तडके तीन बजे की गई. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका थाईलैंड के राजनीतिक संकट को लेकर चिंतित है और चाहता है कि सभी पक्ष समाधान निकालने के लिए मिलकर काम करें.