इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारत की नई सरकार के साथ तालमेल बिठाने की नीति तैयार करने पर आंतरिक चर्चा कर रही है.अधिकारियों ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कल विदेश मंत्रालय में एक अहम बैठक होने की संभावना है. बैठक में थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता विदेश मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज करेंगे.
एक अधिकारी ने कहा कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को इस मामले पर मौलिक जानकारी देने के लिए बुलाया गया है. बासित कल यहां आ सकते हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में नई सरकार के साथ अर्थपूर्ण संबंध के लिए इस्लामाबाद की आकांक्षा से अवगत कराने के लिए बासित भाजपा के संपर्क में हैं.
अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि भाजपा नेतृत्व को बताया गया है कि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार आर्थिक विकास एवं शांतिपूर्ण पडोस की नीति का पालन कर रही है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा की नीतियों को देखते हुए इस्लामाबाद प्रशासन नई सरकार के साथ अर्थपूर्ण एवं परिणामोन्मुखी वार्ता करना चाहता है.
शुक्रवार को भारत में लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मोदी को फोन कर उनकी जीत के लिए बधाई दी. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान सरकार नई भारतीय सरकार को लेकर व्यापार, राजनीतिक एवं रक्षा संबंधों पर नीतियों की खातिर वरिष्ठ राजनयिकों और प्रमुख राजदूतों से भी विचार-विमर्श करेगी.