तुर्की: तुर्की की कोयला खदान में इस सप्ताह हुए भयानक हादसे का बचाव कार्य समाप्त करने की घोषणा करते हुए सरकार ने बताया कि खान के भीतर फंसे हुए अंतिम दो लोगों के शव भी निकाल लिए गए हैं और मृतकों की संख्या 301 हो गयी है.
देश के इतिहास की भीषणतम औद्योगिक हादसे को ङोलने वाले शहा सोमा में उर्जा मंत्री तानेर यिल्दिज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बचाव कार्य समाप्त हो चुका है. भीतर कोई खननकर्मी नहीं बचा है. डीएनए जांच के बाद सभी की पहचान कर ली गयी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘बचावकर्मियों ने अंतिम बार खान का कोना-कोना देखा है ताकि अंतिम फंसे व्यक्ति का भी पता लगाया जा सके, लेकिन उन्हें अब कोई शव नहीं मिला.’’ उन्होंने बताया कि खान में हुए विस्फोटों के कारण अंदर फंसे खननकर्मियों में से 485 को जीवित बचाया गया है.