न्यूएवो लरेडो (अमेरिका) : मेक्सिको के एक खरीददारी केंद्र में गैस लीकेज के वजह से विस्फोट हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल लोग घायल हो गए. तमौलीपास राज्य सरकार ने बताया कि राज्य के मॉल में हुए विस्फोट के कारण मॉल का वह हिस्सा गिर गया है.
राहत कार्य में जुटे दलों ने अमेरिकी सीमा पर रेनोसा में हुई दुर्घटना के मलबे में और दबे हुए शवों व जीवित व्यक्तियों की तलाश की है. रेनोसा की जनसंख्या 6,00,000 है. यहां हाल के हफ्तों में ड्रग से संबंधित हिंसा की बहुत घटनाओं ने इलाके को प्रभावित किया था.