वाशिंगटन : पाकिस्तान द्वारा बिना कारण बताये वहां कार्यरत दो भारतीय पत्रकारों को निकाले जाने के एक दिन बाद अमेरिका ने कहा है कि वह दुनियाभर के देशों पर स्वतंत्रता से रिपोर्टिंग करने की पत्रकारों की योग्यता का समर्थन करता है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने दो भारतीय पत्रकारों को निष्कासित करने के पाकिस्तान सरकार के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कल कहा था, मुझे इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है. पाकिस्तान सरकार के विदेश प्रचार प्रकोष्ठ ने सोमवार की देर रात को प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के स्नेहेश एलेक्स फिलिप और द हिंदू अखबार की मीना मेनन को पत्र भेजकर उन्हें सूचित किया था कि एक अनाम सक्षम प्राधिकार ने उनका वीजा बढ़ाने के विपरीत फैसला किया है.
कार्नी ने कहा, सामान्य सिद्धांत के तौर पर हम दुनियाभर के देशों के बारे में स्वतंत्रता से खबर बनाने की पत्रकारों की योग्यता का समर्थन करते हैं. इसमें पाकिस्तान में भारतीय पत्रकार और भारत में पाकिस्तानी पत्रकार शामिल हैं. इसलिए हमारी आम राय यह होगी लेकिन मुझे मामले का ब्योरा नहीं पता.