इस्तांबुल: तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तायपे एडरेगन ने पिछले दो दिन से इस्तांबुल में चल रहे हिंसक प्रदर्शन को तुरंत बंद करने की आज अपील की. इस्लामी धारणा वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से यह सबसे बड़ा सरकार-विरोधी प्रदर्शन है.
पुलिस प्रदर्शन के मुख्य स्थल तक्सिम चौराहे से हट गई है. इस प्रदर्शन में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री ने माना कि ‘कुछ गलतियां हुई हैं, पुलिस ने कठोर कदम उठाए हैं’ और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
लेकिन उन्होंने निडर होकर ऐतिहासिक तक्सिम चौराहे का पुनरुद्धार कराने की अपनी विवादित योजना को आगे बढ़ाने की बात कही. इसी योजना की वजह से यह प्रदर्शन हुआ है. पुलिस के हटते ही हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी चौराहे पर पहुंच गए. वे नारे लगा रहे थे ‘हम यहां हैं तायपे, तुम कहां हो ?’ ‘सरकार इस्तीफा दे’ या ‘तानाशाह इस्तीफा दे’.
तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल ने कहा कि प्रदर्शन चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने को कहा.