काबुल : तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान में सिलसिलेवार हमले किए जिसमें पूर्व में एक सरकारी भवन को निशाना बनाया गया और दो पुलिसकर्मियों एवं पांच नागरिकों को मार डाला गया. आतंकवादियों ने दक्षिण में एक पुलिस जांच चौकी पर धावा बोलकर नौ पुलिसकर्मियों को मार डाला. तालिबान की यह ताजा कार्रवाई वसंत रितु में किए जाने वाले हमलों में शामिल है.
गठबंधन की सेना ने कहा कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर के अंदर रॉकेट हमले किए गए लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ. बगराम में नाटो के शिविर पर भी रॉकेट हमले हुए जिसमें मामूली नुकसान पहुंचा है. तालिबान का हमला देश में राष्ट्रपति चुनावों के परिप्रेक्ष्य में हुआ है. आतंकवादियों ने असुरक्षा की भावना बढाने और सरकार को कमजोर करने के लिए आतंकवादी हमले बढा दिए हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सैनिक इस वर्ष के अंत तक वापसी की तैयारी में है.
अफगानिस्तान में अब 30 हजार से भी कम अमेरिकी सैनिक बचे हैं जो 2001 में हमले की तुलना में बहुत कम संख्या है. पिछली गर्मियों में अफगान सुरक्षा बलों ने देश की रक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली थी और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों के वहां से हटने की स्थिति में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वे आतंकवादी हमले का कैसे सामना करेंगे. नानगढहर प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने कहा कि जलालाबाद में प्रांतीय न्याय मंत्रालय भवन पर हमला सुबह करीब नौ बजे हुआ जब कर्मचारी काम करने के लिए पहुंच रहे थे.
नानगढहर पुलिस के प्रमुख जनरल फाजेल अहमद शेरजाद ने कहा कि तीन हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर जान ले ली. हमलावर मंत्रालय में घुस गए और भवन पर कब्जा कर लिया. मंत्रालय के अंदर अपने कमर में बंधे विस्फोटक में विस्फोट करने से एक हमलावर की मौत हो गई जबकि दो अन्य को पुलिस ने मार गिराया.
शेरजाद ने कहा कि तालिबान के साथ चली करीब साढे चार घंटे की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने भवन पर कब्जा कर लिया. भवन के अंदर पांच नागरिक मृत पाए गए और सात अन्य जख्मी थे. अभी यह स्पष्ट रुप से पता नहीं चला है कि भवन के अंदर हताहत हुए सभी लोग सरकारी कर्मचारी थे और क्या हमले के वक्त और लोग भवन के अंदर थे.