28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी!गंजों को रेस्टोरेंट के बिल में दी जायेगी छूट

टोक्यो:यूं तो जब सिर में बाल नहीं होते तो लोग हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं लेकिन जापान में गंजो के लिए खुशी की खबर है. जानकारी के अनुसार जापान के एक रेस्टोरेंट में गंजों को कुछ खास सुविधायें दी जायेंगी. जिसमें बिल में छूट भी शामिल है. जापान के अकासका स्थित एक रेस्टारेंट […]

टोक्यो:यूं तो जब सिर में बाल नहीं होते तो लोग हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं लेकिन जापान में गंजो के लिए खुशी की खबर है. जानकारी के अनुसार जापान के एक रेस्टोरेंट में गंजों को कुछ खास सुविधायें दी जायेंगी. जिसमें बिल में छूट भी शामिल है. जापान के अकासका स्थित एक रेस्टारेंट ने गंजे लोगों को हीनता से उबारने की दिशा में पहल करते हुए न सिर्फ इनका स्वागत करने का मन बनाया है बल्कि उन्हें बिलों में भी छूट दिए जाने की पेशकश की है.

रेस्टोरेंट के अधिकारी याशिको टोयोडा का कहना है कि बहुत से लोग अपने गंजेपन की वजह से सार्वजनिक स्थानों पर जाने से कतराते हैं और उनकी इसी हीनता को दूर करने और सामने लाने के लिए यह पेशकश की गई है. उन्होंने कहा कि इस पेशकश के तहत ऎसे ग्राहकों को उनके 500 येन की छूट दी जाएगी. अन्य देशों की तरह जापान में भी गंजापन एक संवेदनशील मुद्दा है. हालांकि हालीवुड फिल्मों के ऎसे कई सितारे हैं जो गंजे होने के बावजूद किसी तरह की हीनता से परे गर्व से सार्वजनिक जीवन जीते हैं और अपना काम करते हैं. हेयरपीस बनाने वाली कंपनी एडरांस के मुताबिक जापान में गंजे लोगों की तादाद अन्य देशों की तुलना में 26 प्रतिशत ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें