बेरुत: सीरिया के उत्तरी हिस्से में स्थित एक होटल ‘बडे धमाके’ में जमींदोज हो गया. इस होटल को सरकारी सैनिकों ने अपना सैन्य ठिकाना बना रखा था. सरकारी टेलीविजन ने यह खबर दी है.
एक स्थानीय संगठन ने ‘शाम न्यूज नेटवर्क’ को बताया कि राष्ट्रपति बशर अल असद के सैनिक होटल में मौजूद थे. ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन आब्जर्वेरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि एलेप्पो के ओल्ड सिटी क्षेत्र में स्थित होटल में विस्फोट हुआ. ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि ‘इस्लामिक फ्रंट’ नामक संगठन के विद्रोहियों ने एक सुरंग में भारी मात्र में विस्फोटक रखे हुए थे और रिमोट से धमाका कर चार्लटन को होटल को उडा दिया. धमाके में यह होटल पूरी तरह ध्वस्त हो गया और इसमें कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है.