मेलबर्न: क्वीन्सलैंड सरकार ने भारत के अडाणी समूह के गैलिली बेसिन में 16.5 अरब आस्ट्रेलियाई डालर की कोयल खान विकास परियोजना को मंजूरी दे दी है.मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कारमाइकल कोल माइन एंड रेल परियोजना से हर साल छह करोड टन कोयले का उत्पादन करेगी और इस परियोजना में 189 किलोमीटर की रेल लाइन शामिल है.
इस परियोजना का परिचालन अडाणी माइनिंग कर रही है और अब वह इसके लिए संघीय सरकार से अंतिम मंजूरी मांगेगी. उप प्रधानमंत्री जेफ सीने ने राज्य की संसद से आज कहा कि यह आस्ट्रेलिया की सबसे बडी और विश्व की सबेस बडी कोयला खान परियोजना में से एक होगी.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए 2500 लोगों को निर्माण क्षेत्र में और 3,900 लोगों को परिचालन क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. इस परियोजना में 189 किलोमीटर रेल लाईन का निर्माण, जलापूर्ति बुनियादी ढांचे की व्यवस्था आदि भी शामिल होगा.