कानो: नाईजीरिया के पूर्वोत्तर में बोको हरम के हमले में सैकडों लोग मारे गए. यह जानकारी बुधवार को एक सीनेटर ने दी. वहीं पुलिस ने इस्लामी लडाकों द्वारा बंधक बनाई गईं 200 से ज्यादा स्कूली लडकियों के बारे में सूचना देने पर 3 लाख डॉलर इनाम की घोषणा की है.
आतंकवादियों का हमला कैमरुन की सीमा के नजदीक गामबोरु नगाला शहर में हुआ जहां बंदूकधारियों ने इस हफ्ते दर्जनों भवन ढहा दिए और लोग जब भागने लगे तो उन पर गोलीबारी की.इलाके के सीनेटर अहमद जन्ना ने स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर मरने वालों की संख्या 300 बताई है.