स्लेवयांस्क : रुस ने पूर्व सोवियत गणतंत्र यूक्रेन में बडे युद्ध की आशंकाओं के बीच यूक्रेन के साथ नई शांति वार्ता को खारिज कर दिया है. यूक्रेन के सैनिक रुस समर्थक विद्रोहियों के खिलाफ घातक हमलावर रुख अपना रहे हैं.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और जर्मन विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमियर ने भी चेतावनी में शामिल होते हुए कहा है कि देश के पूर्वी क्षेत्र में होने वाली मुठभेड से गृहयुद्ध की स्थिति बन सकती है. जोखिम को रेखांकित करते हुए कीव ने घोषणा की कि विद्रोहियों का गढ़ माने जाने वाले शहर पर हमले में मारे गए लोगों की संख्या 34 से उपर पहुंच गई है.
यूक्रेन में बिगडती स्थिति के बीच पश्चिमी देशों ने रुस पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. यूक्रेन में 25 मई को होने वाले चुनावों को पश्चिमी देश यूक्रेन के लिए बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं.