हांगकांग : हांगकांग की समुद्री सीमा के नजदीक एक कंटेनर जहाज से टकराने के बाद एक चीनी मालवाहक जहाज के डूब जाने से इसके चालक दल के 12 सदस्य लापता हो गए. अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसा सुबह के समय पो तोई द्वीप के नजदीक हुआ. यह द्वीप हांगकांग की समुद्री सीमा के किनारे पडता है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, दो मालवाहक जहाजों की टक्कर हो गई और उनमें से एक डूब गया. एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है. चालक दल के अन्य कर्मचारियों को ढूंढ़ने का काम जारी है. अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, 12 लोग लापता हैं. उन्होंने कहा कि लापता कर्मचारी चीन के हैं जिनके मालवाहक जहाज की कंटेनर जहाज से टक्कर हो गई. अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना पो तोई के दक्षिण में लगभग तीन मील (लगभग पांच किलोमीटर) की दूरी पर हुई जो हांगकांग की समुद्री सीमा से लगा हुआ है.