सैन फ्रांसिस्को:व्हाट्सऐप ने ऐंड्रॉयड के लिए नया अपडेट देना शुरू किया है. हालांकि कंपनी ने यह साइट पर मौजूद एपीके फाइल के साथ यह नहीं बताया है कि नये वर्जन में कौन-कौन सी चीजें शामिल की गयी हैं, लेकिन इसमें कुछ अहम फीचर्स जोड़े गये हैं. अपडेटेड ऐप अभी भारत के लिए गूगल प्ले पर उपलब्ध नहीं है. ऐंड्रॉयड के लिए अपडेट वर्जन 2.11.230 में ग्रुप्स का म्यूट टाइम 8 घंटे, एक दिन और एक हफ्ते से बढ़ाकर एक महीने, एक साल और 100 साल तक कर दिया गया है.
नहीं दिखेगी नोटिफिकेशन
अब यूजर्स ग्रुप नोटिफिकेशंस को पूरी तरह डिऐक्टिवेट कर सकेंगे. अब तक यूजर को म्यूटेड ग्रुप से साइलेंट नोटफिकेशंस मिलती थीं, लेकिन अब नये शो नोटिफिकेशन फीचर से इन्हें पूरी तरह बंद किया जा सकेगा और ये डिवाइस की नोटिफिकेशन ट्रे में नहीं दिखेगी.
फोटो भेजना भी आसान
इसके अलावा इस अपडेट में कैमरा आइकन को वॉइस-मेसेज आइकन के साथ रखा गया है. इस पर टैप करने से कैमरा ओपन हो जाता है और यूजर तुरंत फोटो क्लिक करके भेज सकता है. अब फोटो शूट करके भेजने के लिए अटैचमेंट में जाने की जरूरत नहीं है.
पहले भी आया था अपडेट
पिछले महीने व्हाट्सऐप ने ऐंड्रॉयड ऐप के लिए एक अपडेट जारी किया था. उस अपडेट में नयी प्राइवेसी सेटिंग्स जोड़ी गयी थीं, जिससे कोई यूजर लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को दूसरे लोगों से छिपा सकता है.
Advertisement
व्हाट्सऐप का नया अपडेट,100 साल के लिए म्यूट कीजिए ग्रुप
सैन फ्रांसिस्को:व्हाट्सऐप ने ऐंड्रॉयड के लिए नया अपडेट देना शुरू किया है. हालांकि कंपनी ने यह साइट पर मौजूद एपीके फाइल के साथ यह नहीं बताया है कि नये वर्जन में कौन-कौन सी चीजें शामिल की गयी हैं, लेकिन इसमें कुछ अहम फीचर्स जोड़े गये हैं. अपडेटेड ऐप अभी भारत के लिए गूगल प्ले पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement