बीजिंग: चीनी नौसेना के दो प्रशिक्षण पोत समुद्री जल में प्रशिक्षण के लिए भारत और तीन अन्य एशियाई देशों के दौरे पर रवाना हुए हैं.
ङोंगे और वेफांग पोत कल डालियां बंदरगाह से भारत, म्यांमा, इंडोनेशिया और वियतनाम के 56 दिन की यात्र पर रवाना हुए.इन पोतों को विशाखापत्तनम के पूर्वी नौसैन्य कमान पर पहुंचना है. ये पोत दूरस्थ समुद्री जल में प्रशिक्षण के लिए यात्रा पर है.