वाशिंगटन : अमेरिका के छह राज्यों में आये भीषण चक्रवात से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी है और भारी तबाही मची है. अभी इसके और विकराल रुप लेने की आशंका जताई जा रही है. चक्रवात आने के साथ साथ बेसबाल के आकार के बडे बडेे ओले पड़ने की भी संभावना है.
सीएनएन टीवी के अनुसार मिसिसिपी, अलबामा और टेनेसी में इससे भारी तबाही मची है और सोमवार को कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है. जबकि अन्य 18 लोगों के रविवार को अरकंसास, आयोवा और ओक्लाहोमा में मरने की खबर है. मौसम के पूर्वानुमान में चेताया गया है कि मौसम और खराब होगा। यह अनुमानित सात करोड लोगों को प्रभावित करेगा. नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि दक्षिणी मिसिसिपी, पश्चिमी अलबामा और पूर्वी लूइसियाना में भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है.
कई अन्य चक्रवात आने का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है इसमें कुछ की तीव्रता अधिक होने की संभावना है. साथ ही में तेज हवाओं के साथ बडे ओले पड सकते हैं. टुपेलो और मिसिसिपी में लोग अपने नष्ट हुए घरों से पलायन कर रहे हैं. कुछ लोग जरुरतमंदों को मुफ्त बर्गर बांट रहे हैं और युवा वृद्धों के घरों और आंगनों में गिरे हुए पेडों और मलवे को हटाने में मदद कर रहे हैं. अमेरिका में इस साल आए सबसे बडे चक्रवातों में से एक इस चक्रवात के दौरान हवा की गति 265-320 किलोमीटर प्रतिघंटा है.