पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में हिंसा की अलग अलग घटनाओं में सात लोग मारे गए हैं.अधिकारियों ने बताया कि खैबर एजेंसी के लांडी कोटल इलाके में तौहीद उल इस्लाम पीस कमेटी नामक धार्मिक संगठन के सदस्यों के वाहन को निशाना बनाकर किए गए धमाके में एक व्यक्ति मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए.
पीस कमेटी ने इस हमले के लिए लश्कर-ए-इस्लाम नामक आतंकी संगठन को जिम्मेदार ठहराया है. मरदान और बन्नू जिलों में हिंसा की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम छह लोग मारे गए. यहां दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच गोलीबारी हुई.