इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के अपहृत बेटे का वीडियो सामने आया है जिसमें अपहर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिए दो अरब रुपए की फिरौती मांगी है.पिछले साल मई में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मुल्तान से अली हैदर गिलानी को अगवा कर लिया गया था. वीडियो में अली ने कहा कि वह तालिबान के कब्जे में नहीं है. गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने संवाददाताओं से औपचारिक बातचीत में वीडियो की इस सूचना का खुलासा किया.
मंत्रालय के प्रवक्ता ने बाद में बताया कि यह वीडियो सरकार को नहीं भेजा गया और उन्होंने मीडिया से इस मामले की रिपोर्टिंग के दौरान संवेदनशीलता दिखाने की अपील की. जियो टीवी के अनुसार निसार ने बताया कि वीडियो में अली ने कहा कि उनके अपहर्ता तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुडे नहीं हैं और उनका परिवार उनकी रिहाई के लिए गंभीर कदम नहीं उठा रहा. यदि उनकी रिहाई के लिए एक महीने के अंदर कदम नहीं उठाए गए तो उन्हें मार डाल दिया जाएगा.