वाशिंगटन : एशिया-प्रशांत क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता, शांति और आर्थिक समृद्धि बढ़ाने के अपने साझा प्रयासों को आगे बढ़ाने के क्रम में अमेरिका और जापान ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे. साथ में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के साथ भी वे (अमेरिका-जापान) त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है.
अमेरिका-जापान ने संयुक्त बयान जारी करते हुए आज कहा, एशिया-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया में शांति और आर्थिक समृद्धि के अपने साझा लक्ष्यों की पूर्ति हेतु हम (अमेरिका-जापान) भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के साथ त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे. यह संयुक्त बयान तोक्यो में हुई अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जापानी प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद जारी किया गया. ओबामा राष्ट्रपति के तौर पर अपने पांचवे एशियाई दौरे पर हैं. वे चार देशों की यात्रा करेंगे.
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक तथ्य पत्र में कहा गया है कि अमेरिका-जापान भारत के साथ अहम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मजबूत त्रिपक्षीय संवाद करते रहे हैं. इसमें हिंद महासागर और पश्चिमी प्रशांत में समुद्री सुरक्षा, हिंद-प्रशांत आर्थिक विकास गलियारा, आपदा राहत और मानवीय सुरक्षा से जुडे मुद्दे शामिल हैं. तथ्य पत्र के अनुसार गर्मियों की शुरुआत में ही नई दिल्ली में छठी त्रिपक्षीय वार्ता होना तय है. अमेरिका-जापान साथ में वैश्विक स्तर पर महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के लिए प्रभावशाली तरीके से काम कर रहे हैं.