बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में आज एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित एक पुलिस चौकी में ले जाकर धमाके को अंजाम दिया जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात ऐसे समय में हुई है जब इराक में अगले हफ्ते संसदीय चुनाव होने वाले हैं. यह घटना सुबह के समय हुई जब बगदाद से करीब 95 किलोमीटर दूर हिल्ला इलाके में स्थित पुलिस चौकी के एक प्रवेश द्वार पर भारी भीड थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम हमले में सात आम लोग जबकि चार पुलिसकर्मी मारे गए जबकि 27 अन्य जख्मी हो गए. धमाके से पास में खडी करीब 15 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. एक मेडिकल अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. दोनों अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी. शिया बहुल हिल्ला इलाके में हाल के दिनों में काफी हिंसक घटनाएं हुई हैं. पिछले महीने एक आत्मघाती बम हमलावर ने उसी इलाके में एक अन्य चौकी पर हमला किया था जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी.आज हुए हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अब तक नहीं ली है.