कुआलालंपुर: वीजा आवेदनकर्ता की पेशी अनिवार्य होने के बाद भारत अब वहां सात और वीजा प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित करेगा. नए वीजा केंद्र इपोह, कुआला तेरेंगगाने, कुआंतन, मलक्का, क्लांग, कोता किनाबालू और कुचिंग में स्थापित होंगे.
कुआलालंपुर, पेनांग और जोहोर बाहरु में पहले से तीन केंद्र मौजूद हैं. भारत की यात्र करने वाले मलेशियाइयों के बायोमेट्रिक डेटा प्राप्त करने के लिए ये अतिरिक्त केंद्र होंगे. भारतीय उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि वीजा आवेदन करने में लोगों के वक्त और धन कीं बचत कराने के लिए यह कदम उठाया गया है.