वाशिंगटन: जियो न्यूज चैनल के खिलाफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय द्वारा देश की मीडिया नियामक प्रधिकरण में की गई शिकायत को लेकर चिंता जताते हुए एक शीर्ष अमेरिकी मीडिया संस्था ने सुरक्षा सेवाओं से संयम बरतने को कहा है.
कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपेजे) के एशिया कार्यक्रम समन्वयक, बॉब डिएट्ज ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान मीडिया इलेक्ट्रॉनिक प्राधिकरण से कहा है कि इस दुर्भावनापूर्ण शिकायत पर कार्रवाई नहीं करें. हमने पाकिस्तान की सुरक्षा सेवाओं से कहा है कि मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाने और संयम बरतें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईएसआई मीडिया में इन आरोपों के खण्डन के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उसे कवरेज को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’’
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथॉरिटी (पीईएमआरए) से पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपनी शिकायत में जियो की मूल कंपनी इंडिपेंडेंट मीडिया कार्पोरेशन पर आरोप लगाया था. इसने आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘‘ आईएसआई और इसके अधिकारियों की एकता को कम करने के लिए और इसकी छवि को खराब करने के लिए झूठे और निन्दात्मक अभियान संचालित किया जा रहा है.’’ 19 अप्रैल को तालिबान और आईएसआई के आलोचक, जियो टीवी के एंकर हामिद मीर की हत्या के प्रयास के बाद पाकिस्तान की सेना, खुफिया समुदायों और मीडिया के बीच तनाव तेजी से बढ गया है.