पेशावर : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर-पख्तूनख्वा क्षेत्र में एक विस्फोट समेत कुल दो हमलों में कम से कम 8 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं. आतंकियों ने आज चारसद्दा-नौशेरा मार्ग पर पुलिस के गतिशील वाहन को रिमोट से संचालित होने वाले बम के जरिए निशाना बनाया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए और 33 अन्य घायल हो गए. घायल हुए इन लोगों में 12 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
इस अशांत प्रांत में सात घंटे से भी कम समय में पुलिस पर यह दूसरा हमला है. पुलिस के सूत्रों ने कहा कि विस्फोटक सामग्री फारुक आजम चौक स्थित दुकान के बाहर खडी मोटरसाइकिल में लगाई गई थी. पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे और पीडितों को जिला अस्पताल चारसद्दा स्थानांतरित किया गया. इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों को पकडने के लिए अभियान शुरु कर दिया गया है.
इस हमले से पहली रात को आतंकियों ने बडाबैर गांव में पुलिसकर्मियों के वाहन पर हमला बोल दिया था जिसमें पांच पुलिसकर्मी मारे गए थे. सभी घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल पेशावर में स्थानांतरित किया गया था और वहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. नवाज शरीफ की सरकार ने फरवरी में वार्ताकारों के माध्यम से तहरीक-ए-तालिबान के साथ समझौते शुरु किए थे ताकि 40 हजार से ज्यादा जानें ले चुकी हिंसा के इस दौर को खत्म किया जा सके.