पर्थ : मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच370 की तलाश आज भी जारी रहेगी. विमान की खोज के लिए 11 सैन्य विमान, 3 असैन्य विमान और 11 जहाज अभियान में शामिल होंगे. संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) के बयान के अनुसार, अमेरिकी नौसेना की साइड स्कैन सोनार युक्त मानवरहित पनडुब्बी ब्लूफिन 21 के डेटा डाउनलोड कर लिए गए और तलाशी अभियान से जुडे अधिकारी इनका विश्लेषण कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई नौसेना जहाज ओशियन शील्ड ने समुद्र तल का मानचित्र तैयार करने के लिए कल रात दोबारा ब्लूफिन 21 तैनात किया था. पांच मीटर लंबी पनडुब्बी के पहले अभियान से मिले डेटा को डाउनलोड करने के बाद उसका विश्लेषण किया जा चुका है. इससे मतलब की कोई भी चीज नहीं मिली.
ऑस्ट्रेलियाई नौवहन सुरक्षा प्राधिकरण ने करीब 55,151 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में खोज की योजना बनायी है. बयान में कहा गया, तलाशी क्षेत्रों का केंद्र पर्थ से उत्तर पश्चिम में करीब 2,087 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.