27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सौ पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर चढने का करेंगे प्रयास

काठमांडो : दुनिया भर के 300 पर्वतारोही इस साल वसंत के पर्वतारोहण सत्र में माउंट एवरेस्ट को फतह करने की कोशिश करेंगे लेकिन इनमें से प्रत्येक पर्वतारोही को दुनिया की सबसे उंची चोटी से अपने कचरे के अलावा आठ किग्रा अतिरिक्त कचरा वापस लाना होगा. इस सत्र में 8848 मीटर उंची चोटी पर चढने के […]

काठमांडो : दुनिया भर के 300 पर्वतारोही इस साल वसंत के पर्वतारोहण सत्र में माउंट एवरेस्ट को फतह करने की कोशिश करेंगे लेकिन इनमें से प्रत्येक पर्वतारोही को दुनिया की सबसे उंची चोटी से अपने कचरे के अलावा आठ किग्रा अतिरिक्त कचरा वापस लाना होगा. इस सत्र में 8848 मीटर उंची चोटी पर चढने के लिए 40 से अधिक देशों के पर्वतारोही आए हैं.

सबसे युवा पुरुष 16 वर्षीय अमेरिका के मैथ्यु मोमिज और सबसे अधिक उम्र के पुरुष अमेरिका के ही 73 वर्षीय विलियम मिशेल बर्की हैं. सबसे युवा महिला आस्ट्रेलिया की 18 वर्षीय एजेर अलिसा निकोल और सबसे अधिक उम्र की महिला न्यूजीलैंड की 65 वर्षीय डर्नेस जाय क्रिस्टीन हैं. इन सबके सहित लगभग 300 पर्वतारोही हाल में एवरेस्ट क्षेत्र में आधार शिविर की ओर चले गए हैं.

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पर्वतरोहण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस सत्र में 75 दलों को पर्वतों पर चढने की स्वीकृति मिली है और इनमें से 28 को दुनिया की सबसे उंची पर चढने की स्वीकृति हासिल है. नेपाल को इससे 30 लाख 32 हजार डालर से अधिक की रॉयलटी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें