28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुश ने बनायी मनमोहन सिंह की तस्वीर,लगायी प्रदर्शनी

ह्यूस्टन: अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने एक ऐसी सार्वजनिक प्रदर्शनी आयोजित की है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित दुनिया के 24 बडे नेताओं की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं. सिंह की उस समय की तस्वीर प्रदर्शनी में शामिल की गई है जिस वक्त वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन […]

ह्यूस्टन: अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने एक ऐसी सार्वजनिक प्रदर्शनी आयोजित की है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित दुनिया के 24 बडे नेताओं की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं. सिंह की उस समय की तस्वीर प्रदर्शनी में शामिल की गई है जिस वक्त वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन बुश से मिले थे.

कुत्ते-बिल्लियों और कुदरती नजारों की तस्वीरें बनाने के बाद बुश ने ऐसे विदेशी नेताओं की तस्वीरें बनाई हैं जिनसे उन्होंने साल 2001 से 2009 के बीच अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए मुलाकात की. बुश ने डलास स्थित ‘प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी’ में यह प्रदर्शनी लगाई है.

67 साल के बुश ने दो साल पहले उस वक्त चित्रकारी शुरु की जब येल के इतिहासकार जॉन लेविस गैडिस ने सुझाव दिया कि वह दिवंगत ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल द्वारा लिखे गए निबंध ‘पेंटिंग एज ए पासटाइम’ को पढें. आईपैड स्केच एप्लीकेशन से शुरुआत के बाद उन्होंने डलास के जानेमाने चित्रकार गेल नॉरफ्लीट से चित्रकारी के सबक सीखे. बुश ने शुरुआत में अपने पालतू कुत्ते-बिल्लियों की कई तस्वीरें बनाईं.

हिस्टरी चैनल की तरफ से पेश किए गए सात मिनट के एक वीडियो में बुश ने कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत कूटनीति पर काफी समय दिया है और मैंने नेताओं को अपना दोस्त बनाया है.’’ बुश ने जिन नेताओं की तस्वीरें प्रदर्शनी में शामिल की हैं उनमें सिंह के अलावा रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अफगान राष्ट्रपति हामिइ करजई, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी, चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन, पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें