काबुल: अफगान पुलिस के एक कमांडर ने आज एसोसिएटेड प्रेस के दो पत्रकारों पर पूर्वी अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के एक शिविर में गोली चला दी जिससे एक फोटग्राफर की मौत हो गई जबकि एक रिपोर्टर घायल हो गई. गोली लगने से, पुरस्कार विजेता जर्मन फोटोग्राफर अंजा नेद्रिगौस :48: की मौके पर ही मौत हो गई और वरिष्ठ संवाददाता कैथी गैनन घायल हो गई.
48 वर्षीय नेद्रिगौस ने 1990 के दशक में इराक, लीबिया, अफगानिस्तान के संघर्ष वाले इलाकों की रिपोर्टिंग की थी. वह 2005 में पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले एपी फोटोग्राफरों के दल का हिस्सा भी थीं. गोली लगने से तत्काल नेद्रिगौस की मौत हो गई.लंबे समय से एपी से जुडी रिपोर्टर और संस्था के अफगान ब्यूरो की प्रमुख कैथी गैनन को दो गोलियां लगी हैं और उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों से बातचीत कर पा रही हैं.
एपी की कार्यकारी संपादक कैथलीन कैरोल ने न्यूयॉर्क में कहा, ‘‘अंजा और कैथी बरसों से अफगानिस्तान में हैं और वहां के संघर्ष और अन्य घटनाओं की कवरेज कर रही थीं. अंजा बहुत अच्छी पत्रकार थीं और उनकी बेहतरीन और अर्थपूर्ण फोटोग्राफी के लिए लोग उन्हें खूब पसंद करते थे. उन्हें खोकर हम सभी बहुत दुखी हैं.’’