वाशिंगटन:भारत में अमेरिकी राजदूत के पद से नैंसी पावेल के इस्तीफा दिये जाने से जुड़ी खबरों से उलट अमेरिका ने बुधवार को कहा है कि उन्होंने 37 साल की विदेश सेवा से ‘बहुत जरूरी आराम’ लेने के लिए सेवानिवृत्त हुई हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, ‘सेवानिवृत्ति, यह एक महत्वपूर्ण अंतर है.’ उन्होंने नैंसी के वर्षो पुराने राजनयिक करियर का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, ‘यह बहुत जरुरी अवकाश था.’ उस बयान में कहा गया था कि नैंसी पावेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस्तीफा सौंप दिया और पहले की योजना के मुताबिक डेलवेयर स्थित अपने घर में अवकाश लेंगी.