कराची: इंडियन प्रीमियर लीग में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद निलंबन ङोल रहे पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ कल लाहौर में संवाददाता सम्मेलन में अपना पक्ष रखेंगे.
रउफ के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें आईसीसी ने आखिर में मीडिया से बात करने की अनुमति दे दी है. रउफ के मैनेजर शहजाद ने कहा, ‘‘भारत से लौटने के बाद वह मीडिया को टाल रहे थे लेकिन अब वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिये अपना पक्ष रखेंगे.
’’ अब तक 48 टेस्ट और 98 वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके आईसीसी एलीट पैनल के सदस्य रउफ का नाम आईपीएल फिक्सिंग प्रकरण में आया जिसके बाद उन्हें आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी से हटा दिया गया था.