वाशिंगटन : खुफिया सूचनाओं की जानकारी रखने वाले अमेरिका के शीर्ष सांसद ने कहा कि अभी तक मिली सभी सूचनायें इस बात की ओर इशारा नहीं करती हैं कि 239 लोगों के साथ लापता हुए मलेशियाई विमान के पीछे आतंकवादियों का हाथ था.
खुफिया मामलों पर संसद की प्रवर समिति के अध्यक्ष कांग्रेसमैन माइक रॉजर्स ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘‘जांच के दौरान मुझे अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे यह लगे कि यह एक सामान्य विमान हादसे के अलावा और भी कुछ था, कुछ हुआ होगा या फिर कुछ गडबडी थी.’’ विमान एमएच370 के मामले में एफबीआई द्वारा की जा रही जांच के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि एफबीआई पूरे बैकग्राउंड के साथ सभी फॉरेंसिक की तुलना करेगी. जांच सिर्फ विमान के पायलट की नहीं बल्कि चालक दल के सभी सदस्यों की होगी उसपर सवार सभी यात्रियों की होगी. इसलिए पूरी प्रक्रिया में बहुत लंबा वक्त लगने वाला है. इसलिए मुझे लगता है कि हमें धैर्य रखने की जरुरत है.