वाशिंगटन : यूक्रेन पर बढते तनाव और उसकी सीमा पर रुसी सेना के एकत्र होने की घटना के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रुसी समकक्ष व्लादिमिर पुतिन ने इस संकट के राजनयिक समाधान के लिए अमेरिकी प्रस्ताव के बारे में फोन पर बात की.
व्हाइट हाउस ने आज बताया, ‘‘ पुतिन ने आज ओबामा को फोन किया और यूक्रेन में संकट के राजनयिक समाधान के संबंध में अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा की जिसे विदेश मंत्री जान केरी ने फिर से रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के समक्ष इस सप्ताह के शुरु में हेग में बैठक के दौरान पेश किया था. इसे यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों के साथ अमेरिका के विचार विमर्श के बाद हमने तैयार किया है.’’ ओबामा ने सुझाया कि रुस लिखित में ठोस जवाब दे और दोनों राष्ट्रपतियों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि केरी और लावरोव अगले कदम के बारे में चर्चा के लिए बैठक करेंगे.