न्यूयार्क : सौ बेहतरीन उद्यम पूंजी निवेशकों की फोर्ब्स सूची में 11 भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं. इस सूची में शामिल निवेशकों ने नए कारोबार में समझ-बूझकर निवेश किया और फिर अपनी हिस्सेदारी बेचकर 95 अरब डालर का मुनाफा कमाया.
फोर्ब्स की मिडास सूची में विश्व के 100 बेहतरीन उद्यम पूंजी निवेशकों में सबसे अव्वल जिम गोएज रहे जो सिकोइया कैपिटल के भागीदार हैं और वह व्हाट्सऐप के एकमात्र संस्थागत निवेश थे. इस साल मिडास सूची में प्रौद्यगिकी क्षेत्र के बेहतरीन निवेशक शामिल है जिन्होंने निवेश के जरिए कुल 95.2 अरब डालर कमाया.फोर्ब्स ने कहा ‘‘इस सूची में 20 नए चेहरे हैं और सात निवेशक इस सूची में फिर से शामिल हुए हैं और 2014 की मिडास सूची में प्रौद्योगिकी में बडा दांव लगाने वाले बडी तादाद में हैं.’’ पत्रिका में कहा गया ‘‘समय बताएगा कि 2015 में भी बाजार की यह चमक बरकरार रहेगी या नहीं.’’ भारतीय अमेरिकियों की इस सूची में वर्कडे के सह-मुख्य कार्यकारी अनील भुसरी शामिल हैं. स्टैनफर्ड प्रबंधन विद्यालय से स्नातक भुसरी इस सूची में 17वें स्थान पर हैं और उनका निवल मूल्य 1.3 अरब डालर है.
इनके अलावा 22वें स्थान व्हार्टन स्कूल के स्नातक देवेन पारेख हैं जो इन्साइट वेंचर पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक हैं. पारेख ने टंबलर को याहू को बेचने में मदद की. सूची में शामिल अन्य भारतीय अमेरिकियों में प्रमोद हक, नवरी चड्ढा, नीरज अग्रवाल, समीर गांधी, असीम चंदना, वेंकी गणोशन, विनोद खोसला, सलील देशपांडे और गौरव गर्ग शामिल हैं.