बीजिंग : दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान पर सवार यात्रियों के करीब 300 नाराज रिश्तेदारों और मलेशिया के उच्चायोग के बाहर सुरक्षाकर्मियों के बीच आज संघर्ष हो गया. इस बीच चीन ने रहस्यमय परिस्थितियों में गायब विमान के बारे में सच बताने की मांग की है.
चीन में जनाक्रोश का प्रदर्शन विरले देखने को मिलता है और मलेशिया के विमान एमएच 370 का पता लगाने के लिए जिस तरीके से जांच कार्य को आगे बढाया गया, उसे देखते हुए शोकसंतप्त परिवारों और मित्रों ने मलेशियाई उच्चायोग की ओर मार्च किया. इस विमान में 239 लोग सवार थे, जिनमें से 154 चीन से थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बोतलें फेंकी और राजदूत से मिलने की मांग की. उन्होंने इमारत में प्रवेश करने का भी प्रयास किया.
इससे पहले, रिश्तेदारों ने मानव श्रृंखला बनाई और हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण ढंग से मार्च किया. वे नारा लगा रहे थे कि मलेशियाई सरकार ने हमें धोखा दिया है,‘‘ मलेशिया हमारे रिश्तेदारों को लौटाओ.’’ सरकारी सीसीटीवी की खबर के अनुसार, प्रदर्शन उस समय शुरु हुआ जब रिश्तेदार एक होटल के समक्ष एकत्र हुए. इस स्थान पर मलेशियाई एयरलाइन ने पिछले दो सप्ताह से कई यात्रियों के रिश्तेदारों को रखा था. इसके बाद वे दूतावास की ओर बढ चले जिसके कारण सुरक्षा बल होटल के आसपास पहुंच गए और यहां तक कि दंगा पुलिस को भी तैनात किया गया.