दि हेग : क्रीमिया के रुस में शामिल होने के मामले में प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए, इस पर फैसला करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से आज आयोजित संकट वार्ता में दुनिया के साथ सबसे औद्योगीकृत सात देशों के नेताओं ने भाग लिया. एक संवाददाता ने बताया कि परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर दि हेग में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका के नेताओं ने डच प्रधानमंत्री के आवास पर मुलाकात की.
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोस मैनूअल बरोसो और यूरोपीय अध्यक्ष हरमन वान रोमपुय भी इस वार्ता में शामिल हुए. एक छोटे गोलमेज पर वार्ता के लिए एकत्र हुए सभी नेताओं के पीछे उनके देश का झंडा लहरा रहा था. क्रीमिया के रुस में शामिल होने की स्थिति में उसके खिलाफ और सजा देने पर फैसले के लिए यह बैठक हुई.
इसी दौरान रुस के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव ने अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ वार्ता की. संकट शुरु होने के बाद दोनों देशों के बीच यह सर्वोच्च स्तर की वार्ता है.