गिरिडीह में बार एसोसिएशन के चुनाव की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. शनिवार 19 अगस्त की सुबह 9 बजे से 3 बजे तक यहां मतदान और मतदान के बाद शाम तक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. 19 तारीख की सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो कि 3 बजे तक जारी रहेगा. बता दें कि इस चुनाव में 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, वहीं जानकारी के मुताबिक 761 मतदाता इसमें शामिल होंगे. चुनाव के प्रभारी अधिवक्ता शंभू नाथ सहाय ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि 3 बजे तक मतदान होगा और इसके 1 घंटे के बाद यानी 4 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और देर शाम तक मतों की गिनती पूरी कर रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
लेटेस्ट वीडियो
गिरिडीह बार एसोसिएशन का क्या है चुनावी गणित? देखें वीडियो
Giridih Bar Association Election - 19 तारीख की सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो कि 3 बजे तक जारी रहेगा. इसके 1 घंटे के बाद यानी 4 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि इस चुनाव में 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, वहीं जानकारी के मुताबिक 761 मतदाता इसमें शामिल होंगे.
By Rajeev Kumar
Modified date:
By Rajeev Kumar
Modified date:
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर
- Tags
- Jharkhand News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
