दीपावली व छठ पर्व नजदीक होने पर बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास क्षेत्रों में कुम्हारों की चाक की रफ्तार तेज हुई. चीन के उत्पादों के बहिष्कार के लिए एक तरफ से उठ रहे स्वर को देखते हुए दीपावली पर मिट्टी का दिया बनाने वाले कुम्हारों में इस बार नयी उम्मीद जगी है. इसके चलते उनके चाक ने रफ्तार पकड़ ली है. उन्हें उम्मीद है कि अब उनका धंधा रफ्तार पकड़ लेगा. चीन की झालरों ने कुम्हारों का धंधा चौपट कर दिया था, जिससे उन्होंने दीया बनाना भी कम कर दिया था.
As Diwali and Chhath festival are nearing, the speed of potters' wheel increased in Barkagaon block and surrounding areas. Seeing the voice being raised from one side to boycott Chinese products, this time new hope has arisen among the potters who make earthen lamps on Diwali. Due to this his wheel has gained momentum. He hopes that now his business will pick up pace. The Chinese scourges had ruined the business of the potters, due to which they had reduced the production of lamps.