रांची का ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा चिड़ियाघर चर्चा में है. कुछ महीने पहले भी ये चिड़ियाघर सुर्खियों में आया था. हालांकि तब वजह दहशत थी और अब खुशियां है. तब वजह दर्दनाक मौत थी. अब वजह नयी जिंदगी है. तब बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में चीखें गुंजी थी. अब यहां किलकारियां गुंज रही है. वजह तीन नये और नन्हें मेहमान हैं. जो धीरे-धीरे इस दुनिया में अपनी आंखें खोल रहे हैं. पूरा चिड़ियाघर इस समय तीन नन्हें शावकों का वेलकम कर रहा है. इन शावकों को अनुष्का ने जन्म दिया है. अनुष्का. वो बाघिन जो कुछ महीने पहले किसी के मौत की वजह बनी थी और अब नयी जिंदगी का जरिया बनी है.
लेटेस्ट वीडियो
झारखंड: बिरसा जैविक उद्यान में ‘अनुष्का’ ने 3 शावकों को दिया जन्म
Tigress Anushka रांची का ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा चिड़ियाघर (Birsa Biological Park) चर्चा में है. कुछ महीने पहले भी ये चिड़ियाघर सुर्खियों में आया था. हालांकि तब वजह दहशत थी और अब खुशियां है. तब वजह दर्दनाक मौत थी. अब वजह नयी जिंदगी है. Tigre birth to three cubs
Modified date:
Modified date:
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
