Ruturaj Gaikwad Wedding: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है. गायकवाड़ महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली उत्कर्षा पवार के साथ शादी कर ली है. 26 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने शनिवार (3 जून) को मेरिडियन महाबलेश्वर रिज़ॉर्ट में उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिए. जिसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. बता दें कि गायकवाड़ और उत्कर्षा काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वे दोनों पहली बार अपने कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे. उत्कर्षा अक्सर आईपीएल के दौरान गायकवाड़ को चियर करने स्टेडियम आया करती थीं. रुतुराज की दुल्हनियां उत्कर्षा एक ऑलराउंडर हैं. वह बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकती हैं. हालांकि, उत्कर्षा ने महाराष्ट्र के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में खेला था. वह फिलहाल पुणे के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेस में पढ़ाई कर रही हैं.
Chennai Super Kings opener Ruturaj Gaikwad has started his new innings. Gaikwad is married to Utkarsha Pawar, who plays domestic cricket for Maharashtra. Ruturaj Gaikwad, 26, tied the knot with Utkarsha Pawar on Saturday (June 3) at Meridian Mahabaleshwar Resort. Whose pictures have gone viral on his social media. Please tell that Gaikwad and Utkarsha were dating each other for a long time. They both met each other for the first time through their common friend. Utkarsha often used to come to the stadium to cheer Gaikwad during the IPL. Ruturaj's bride Utkarsha is an all-rounder. She can also bowl medium pace with batting. However, Utkarsha played his last match for Maharashtra in November 2021. She is currently studying at the Institute of Nutrition and Fitness Sciences, Pune.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए