22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस से मिल दिया आतंकवाद से मुकाबले का मंत्र, बहुपक्षवाद पर दिया जोर

सेंट पीटर्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आर्थिक सम्मेलन के इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर आतंकवाद से निबटने के लिए एक नया मंत्र दिया है. उन्होंने उनसे मिलकर आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से निबटने के लिए बहुपक्षवाद पर जोर दिया है. यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह ऐसे समय […]

सेंट पीटर्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आर्थिक सम्मेलन के इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर आतंकवाद से निबटने के लिए एक नया मंत्र दिया है. उन्होंने उनसे मिलकर आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से निबटने के लिए बहुपक्षवाद पर जोर दिया है. यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह ऐसे समय हुई है, जब जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने की घोषणा कर दी है.

इस खबर को भी पढ़ेंः संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तान को भारत की दो टूक, कश्‍मीर पर अवैध कब्‍जा छोड़ो

मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्रीमान एंतोनियो गुतारेस के साथ अच्छी मुलाकात हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बैठक की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए बहुपक्षवाद पर जोर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की.

इससे पहले मोदी ने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम (एसपीआईईएफ) के इतर आस्ट्रिया के चांसलर क्रिश्चियन कर्न से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि आस्ट्रिया के चांसलर श्रीमान क्रिश्चियन कर्न के साथ एक अच्छी मुलाकात हुई. हमने अपने देशों के बीच सहयोग में और सुधार पर चर्चा की. मोदी ने इसके साथ ही मंगोलिया के प्रधानमंत्री जे ईडेनबाट से भी मुलाकात की. मोदी ने कहा कि उन्होंने ईडेनबाट के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें