साहिबगंज : राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होनी है. जिसे देखते हुए संपूर्ण जिले के सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 22 व 24 मार्च को किया जायेगा. यह बातें डीसी ए मुथू कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शस्त्र नियामवली 1962 के नियत 63 व शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी की शर्त नौ के तहत जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को आदेश दिया गया है कि वे अपने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन संबंधित थाना में उपस्थित होकर कराये. जिन अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा वर्ष 2014 के लिए अपने-अपने आग्नेयशस्त्र का वार्षिक सत्यापन समय पर करा लिया है.
उन्हें भी पुन: अपने शस्त्र का निरीक्षण कराना आवश्यक होगा. लेकिन उन्हें निरीक्षण शुल्क जमा करने करने की जरूरत नहीं है. श्री कुमार ने कहा कि इसके लिए दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है.
नियुक्त दंडाधिकारी
सदर सीओ हीरा कुमार को साहिबगंज नगर थाना में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 मार्च को जांच करना है. जबकि सदर बीडीओ केदारनाथ सिंह को जिरवाबाड़ी व मुफस्सिल थाने में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 को, बोरियो बीडीओ गौतम भगत को बोरियो थाने में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 को, मंडरो बीडीओ रोशन साह को मिर्जाचौकी थाने में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 को, सीओ राजमहल निर्मल सोरेन को बरहेट थाने में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 को, सीओ राजमहल अनुराग लकड़ा राजमहल थाना में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 को, उधवा बीडीओ चंद्रजीत सिंह को राधानगर थाना में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 को, सीओ तालझारी राजेश कुमार को तालझारी थाना में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण 24 में को, बीडीओ बरहरवा मो आबिद हुसैन को बरहरवा थाना में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 को, सीओ बरहरवा विनोद राम को कोटालपोखर में प्रथम चरण में 22 व द्वितीय चरण में 24 को, बीडीओ पतना मुकेश कुमार को रांगा थाना में प्रथम चरण 22 व द्वितीय चरण में 24 मार्च को करना है.