रियो डी जनेरियो : ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल तेमेर के इस्तीफे एवं चुनाव कराये जाने की मांग करने और विरोध जताने के लिए रियो डी जनेरियो में देश के शीर्ष संगीतकारों की आयोजित कंसर्ट आयोजित किया गया. संगीतकारों की ओर से राष्ट्रपति तेमेर के विरोध में आयोजित इस कंसर्ट में सैकड़ों लोगों ने अपनी भागीदारी निभायी.
इस खबर को भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय संवाद में प्रभावशाली आवाज है ब्रिक्स : मोदी
गौरतलब है कि ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल तेमेर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. वह उन पर बढ़ रहे दबाव के बावजूद पद छोड़ने से इनकार कर रहे हैं और उन पर इस बात का भी खतरा मंडरा रहा है कि संसद में उनका समर्थन आधार समाप्त हो सकता है. प्रदर्शनकारियों ने दो प्रस्तुतियों के बीच चिल्लाते हुए कहा कि यदि हम तेमेर को धक्का दें, तो वह गिर जायेंगे. इस अवसर पर टेरेसा क्रिस्टीना और मार्टनालिया से लेकर मानो ब्राउन ने प्रस्तुतियां दीं.