रांची: वर्ष 1967 के लोकसभा चुनाव में झारखंड क्षेत्र (संयुक्त बिहार के समय) में महिलाओं ने राजनीति में अपनी ताकत का एहसास कराया था. पूरे बिहार में 12 महिलाएं चुनाव में खड़ी हुई थीं.
इनमें से चार महिलाएं चुनाव जीत पायी थीं. विजयी हुई महिलाओं में तीन झारखंड क्षेत्र की थीं. एक बिहार के मैदानी हिस्से बाढ़ से टी सिन्हा चुनाव जीती थीं.
अन्य जिन महिला उम्मीदवारों की जीत मिली थी, उनमें चतरा से निर्दलीय प्रत्याशी वी राजे, धनबाद से जेकेडी की प्रत्याशी एलआर लक्ष्मी तथा पलामू से कांग्रेस की उम्मीदवार कमला कुमारी शामिल थीं. झारखंड क्षेत्र से तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी 1967 में जीते थे. इनमें हजारीबाग, चतरा और सिंहभूम सीट थी. झारखंड क्षेत्र की 13 सीटों में तीन निर्दलीय के साथ-साथ नौ कांग्रेस की सीट से जीते थे. 1962 के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करनेवाली झारखंड पार्टी के इस क्षेत्र से एक भी सीट नहीं मिली.