19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलिपीन के शहर में आतंकवादियों की घेराबंदी, नागरिक मृत मिले

मरावी (फिलिपींस) : फिलिपींस के सुरक्षा बलों को देश के एक दक्षिणी शहर की सड़कों पर रविवार को कई शव मिले, जिनमेें से कम से कम आठ नागरिकों के हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों को मारा गया है. सैनिक इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे हैं. गत छह […]

मरावी (फिलिपींस) : फिलिपींस के सुरक्षा बलों को देश के एक दक्षिणी शहर की सड़कों पर रविवार को कई शव मिले, जिनमेें से कम से कम आठ नागरिकों के हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों को मारा गया है. सैनिक इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे हैं. गत छह दिनों के संघर्ष में मरने वालों की संख्या करीब 100 हो गयी है.

मरावी में संकट काफी गंभीर हो गया है, क्योंकि आतंकवादी अप्रत्याशित ताकत दिखा रहे हैं. मरावी में करीब दो लाख लोग निवास करते हैं. सेना आतंकवादियों के खिलाफ हेलीकाॅप्टर, बख्तरबंद गाड़ियां और बड़ी संख्या में सैनिकों का इस्तेमाल कर रही है.

हिंसा के चलते राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेर्ट ने गत मंगलवार को देश के इस दक्षिणी हिस्से में 60 दिन का मार्शल लॉ घोषित कर दिया था. वहां मुस्लिम अलगाववाद विद्रोह दशकों से जारी है. यद्यपि मरावी में हाल की हिंसा से यह भय उत्पन्न हो गया है कि अतिवाद बढ़ रहा है, क्योंकि छोटे आतंकवादी समूह एकजुट हो रहे हैं और उनका झुकाव इस्लामिक स्टेट समूह की ओर हो रहा है.

प्रांत लानाओ डेल सुर के एक अधिकारी ने बताया कि संघर्ष के चलते शहर के निवासियों में से अधिकतर भाग गये हैं, लेकिन 2000 लोग आतंकवादियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में अब भी फंसे हुए हैं. कई संदेश भेज रहे हैं और स्वयं को बचाने की मांग कर रहे हैं. सेना के प्रक्ता ब्रिगेडियर जनरल आर पैडिला ने कहा कि अभियान अभी जारी है, लेकिन आतंकवादी कमजोर पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चार पुरुषों, तीन महिलाओं और एक बच्चे का शव मरावी में मिंडानाओ स्टेट यूनीवर्सिटी के पास एक सड़क पर मिला.

पुलिस अधिकारी जामैल मांगाडांग ने कहा कि आठ अन्य पुरुषों के शव रविवार को मरावी के एमी गांव में मिले. उनके शरीर पर गोलियाें के निशान मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें