Advertisement
रोज सात लाख आय, पर ठंडा पानी तक नहीं
पाटलिपुत्र स्टेशन : रोजाना करीब 10,000 यात्रियों का स्टेशन से होता है आना-जाना प्रभात रंजन पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना जंकशन से ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए पाटलिपुत्र स्टेशन को बनाया गया. यहां से रोजाना राजधानी एक्सप्रेस सहित दो दर्जन एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें रुकती व गुजरती है. इन […]
पाटलिपुत्र स्टेशन : रोजाना करीब 10,000 यात्रियों का स्टेशन से होता है आना-जाना
प्रभात रंजन
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना जंकशन से ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए पाटलिपुत्र स्टेशन को बनाया गया. यहां से रोजाना राजधानी एक्सप्रेस सहित दो दर्जन एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें रुकती व गुजरती है. इन ट्रेनों से आठ से दस हजार यात्रियों की आवाजाही होने के साथ-साथ सात लाख रुपये की आमदनी प्रतिदिन होती है. इसमें राजस्व, आरक्षण और जेनरल टिकट की आमदनी शामिल है. इसके बावजूद यात्रियों के लिए शीतल पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है. यात्रियों को बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है.
नहीं है वेटिंग हॉल
पाटलिपुत्र स्टेशन से रोजाना पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस खुलती है. इसके अलावे सीमांचल, नॉर्थ-इस्ट और राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन से होकर गुजरती है. स्टेशन से कई एक्सप्रेस ट्रेनें साप्ताहिक भी है. वहीं, छह-सात ट्रेनें पैसेंजर और इंटरसिटी है, जो रोजाना आती-जाती है. पैसेंजर और इंटरसिटी से रोजाना सात से आठ हजार यात्री आते-जाते हैं, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों से डेढ़ से दो हजार यात्रियों की आवाजाही है. इन यात्रियों के लिए स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार के लिए पर्याप्त वेटिंग हॉल और प्लेटफॉर्म पर बैठने की भी व्यवस्था तक नहीं है.
नल से मिल रहा गरम पानी
राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तीखी गरमी चरम पर है. इस तीखी गरमी में भी यात्रियों की आवाजाही है. इन यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर 11 जगहों पर पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, वर्तमान में एक भी नल कामयाब नहीं है. नल से गरम पानी निकलता है, जो पीने लायक नहीं है. इस स्थिति में स्टेशन पहुंचनेवाले यात्रियों को मजबूरन बोतल बंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement