22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बिछा पाइप, बोरिंग भी दूसरे वार्ड में

तंग गलियों वाले वार्ड 53 में ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर, गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा, रिमांड होम, व्यवहार न्यायालय पटना सिटी व एसडीओ आवास होने के बाद भी वार्ड में पाइप लाइन की कमी व पेयजल संकट से जूझना लोगों की नियति है. इस बात को वार्ड की पार्षद गुलफिजां जबीं उर्फ सुग्गन भी मानती हैं. […]

तंग गलियों वाले वार्ड 53 में ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर, गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा, रिमांड होम, व्यवहार न्यायालय पटना सिटी व एसडीओ आवास होने के बाद भी वार्ड में पाइप लाइन की कमी व पेयजल संकट से जूझना लोगों की नियति है. इस बात को वार्ड की पार्षद गुलफिजां जबीं उर्फ सुग्गन भी मानती हैं. पार्षद बताती हैं कि बबुआगंज स्थित जलापूर्ति पंप पानी उलीचने में विफल है. विभाग ने भी बोरिंग को फेल घोषित कर दिया है. इसके एवज में होनेवाली बोरिंग वार्ड संख्या 52 में महापौर के वार्ड में करायी गयी है, जबकि इस बोरिंग को बंद करने की बात विभाग ने कही.
वार्ड में पानी की समस्या कायम रहने के साथ-साथ जलापूर्ति पाइप बिछाने का काम भी नहीं हुआ. पार्षद खुद बताती हैं कि गायघाट दक्षिणी गली, पन्नू गली, आलमगंज चौकी व बाग भूप सिंह लेन समेत अन्य मोहल्ले हैं, जहां जलापूर्ति पाइप के विस्तार कार्य नहीं हो सका.
नतीजतन वार्ड में पानी की समस्या कायम है, जबकि वार्ड में त्रिपोलिया, गायघाट, भद्र घाट, घेरा कॉलोनी, सकर टोली, गुड़ की मंडी, डंका इमली, गौरीशंकर कॉलोनी व दक्षिणी गली समेत अन्य मोहल्ले हैं. यहां साफ-सफाई सीमित संसाधन में नियमित तौर पर होता है. पार्षद बताती हैं कि गलियों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए अपने स्तर से एक दर्जन समरसेबल बोरिंग करायी है. आधा दर्जन सड़क व नाला का निर्माण करा कर समस्या के समाधान की चेष्टा की है. सीमित संसाधन में सफाई करायी जाती है. फिर भी रिमांड होम के समीप लोहा गोदाम के सामने गंदगी का ढेर रहता है. जलजमाव की समस्या भी है.
फागिंग मशीन दर्शन की वस्तु बन जाने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. इस कारण अकसर बीमारी फैलती है. पीने के पानी की भी िकल्लत है.
रेहाना खातून
बुनियादी सुविधाएं वार्ड में हर एक को प्राथमिकता के आधार पर मिले, पार्षद को इस पर कार्य करना होगा. खासतौर पर सफाई व पानी के मामले में .
राजकिशोर सिंह
गरीबों को राशन, पानी व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए संघर्ष करना पड़ता है. साफ-सफाई भी अधूरी होती है. कई इलाकों में जलजमाव के कारण काफी परेशानी होती है.
किरण मेहता
पाइप लाइन के अभाव में सप्लाइ का पानी नहीं आने की स्थिति में चापाकल भी होता तब काफी हद तक समस्या दूर होती. वार्ड में गंदगी के कारण परेशानी होती है.
पवन कुमार
पन्नू लाल की गली, दक्षिणी गली आलमगंज में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ, जिसका मलाल है. एक दर्जन समरसेबल बोरिंग से समस्या का समाधान किया. गलियों का पक्कीकरण कराया.
गुलफिजां जबी उर्फ सुग्गन, पार्षद
संसाधन सीमित होने की स्थिति में सफाई कार्य बेहतर ढंग से नहीं करा पाते हैं, फिर भी नियमित सफाई व नाला उड़ाही का कार्य रोस्टर बना कर कराते हैं.
महेश प्रसाद, सफाई निरीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें