Advertisement
बिजली गुल रहने से रतजगा करने को मजबूर शहरवासी
पटना : पिछले एक वर्ष से लगातार फीडर स्तर पर मेंटेनेंस किया गया, ताकि गरमी के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके. लेकिन, गरमी की तपिश शुरू होते ही मेंटेनेंस की हवा निकल गयी. स्थिति यह है कि गरमी बढ़ते ही बिजली की डिमांड बढ़ गयी. हालांकि, डिमांड के अनुरूप पेसू को बिजली […]
पटना : पिछले एक वर्ष से लगातार फीडर स्तर पर मेंटेनेंस किया गया, ताकि गरमी के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके. लेकिन, गरमी की तपिश शुरू होते ही मेंटेनेंस की हवा निकल गयी.
स्थिति यह है कि गरमी बढ़ते ही बिजली की डिमांड बढ़ गयी. हालांकि, डिमांड के अनुरूप पेसू को बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन फीडर हांफने लग गये हैं. इससे पिछले एक सप्ताह से लगातार ट्रिपिंग, लोड शेडिंग और ब्रेक डाउन की समस्या गहरा गयी है और दिन-रात बिजली गुल हो रही है.
सोमवार की रात्रि 11 बजे के बाद नेपाली नगर, आरपीएस मोड़ का इलाका, आर्य समाज रोड सहित कई इलाकों में दो-तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे इन इलाकों के 20 से 25 हजार की आबादी को रतजगा करने को मजबूर होना पड़ा. वहीं, मंगलवार को भी पूरे दिन ट्रिपिंग की समस्या बरकरार रही.
पेसू क्षेत्र के फुलवारी, अनिसाबाद, बेऊर, चितकोहरा के साथ-साथ मुसल्लहपुर, सैदपुर, संदलपुर और बाजार समिति के आसपास के इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या है. इन इलाकों के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में समुचित अर्थिंग नहीं मिलने के कारण यह समस्या हो रही है. इस कारण इन इलाकों में बिजली होने के बावजूद पंखा तक नहीं चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement