रांची : लोकसभा चुनाव-14 में झारखंड में पांच से 17 मार्च तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 117 मामले दर्ज किये गये हैं. सबसे अधिक मामला भाजपा पर दर्ज हुआ है. भाजपा पर 30 तथा आजसू पर 21 मामले दर्ज किये गये हैं. इस मामले में अबतक 96 प्राथमिकी दर्ज हुई है.
आम आदमी पार्टी पर भी एक मामले दर्ज किये गये हैं. जिन जिलों में ऐसे मामले आये हैं, उसमें गोड्डा, धनबाद, रामगढ़, बोकारो, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, कोडरमा, हजारीबाग दुमका, लोहरदगा, खूंटी, चाईबासा तथा पाकुड़ शामिल है.
* किन पार्टियों पर कितने मामले
राजद : एक, फॉरवर्ड ब्लॉक : एक, झापा : एक, कांग्रेस पार्टी : 10, भाजपा : 30, झाविमो : 18, आजसू : 21, झामुमो : 16, एनसीपी : तीन, सपा : पांच, झारखंड पीपुल्स पार्टी : एक, जदयू : दो, बसपा : एक, तृणमूल कांग्रेस : चार, अज्ञात-दो, आम आदमी पाटी : एक.
* 667.9 लीटर अवैध शराब जब्त
मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी कि उत्पाद विभाग ने अब तक 667.9 लीटर अवैध शराब जब्त की है. इस मामले में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 46 छापेमारी की गयी है.