18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई जहाज लेकर आयेंगे आपके पास, कोई दिखायेंगे ताला व चाबी

पटना नगर निगम के सभी 1008 उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न, कुल 48 चिह्नों का वितरण पटना : नगर निगम चुनाव में आपके वार्ड से खड़े उम्मीदवार आपके घर हवाई जहाज लेकर पहुंचेंगे, तो कोई मोतियों की माला दिखायेंगे. किसी के हाथ में पतंग होगी, तो किसी के पास आपको प्रभावित करने के लिए अंगूठी […]

पटना नगर निगम के सभी 1008 उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न, कुल 48 चिह्नों का वितरण
पटना : नगर निगम चुनाव में आपके वार्ड से खड़े उम्मीदवार आपके घर हवाई जहाज लेकर पहुंचेंगे, तो कोई मोतियों की माला दिखायेंगे. किसी के हाथ में पतंग होगी, तो किसी के पास आपको प्रभावित करने के लिए अंगूठी और कार का भी ऑप्शन भी होगा. निगम के सभी 1008 उम्मीदवारों को बुधवार को चुनाव चिह्न दे दिया गया. विकास भवन में निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष फॉर्म-6 भरने के बाद उन्हें प्रतीक आवंटित किया गया. सभी 1008 उम्मीदवार अब अपने प्रतीकों के साथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगे. इसके साथ ही फुलवारीशरीफ के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीएम आलोक कुमार ने भी सभी 129 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न प्रदान किया. चुनाव चिह्न ग्रहण करने के बाद अभ्यर्थी उम्मीदवार बन गये हैं. अपने सिंबल को घर-घर पहुंचाने के लिए सभी अपनी पूरी ताकत के साथ लग जायेंगे.
नगर निकाय चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के लिए 48 चुनाव चिह्न निर्धारित किये गये थे. इसके पहले वर्ष 2012 के चुनाव में 52 चुनाव चिह्न थे. इस बार चार कम किये गये. नामांकन फॉर्म वापस लिये जाने के बाद उम्मीदवारों की सूची देवनागरी लिपि में प्रथम अक्षर के आधार पर बनायी गयी और सूची के आधार पर उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. आयोग की अनुमति के बिना आवंटित चुनाव चिह्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा.
ये चुनाव चिह्न हुए वितरित
पतंग, वायुयान, ताला और चाबी, कलम और दवात, मेज, कप और प्लेट, नल, छाता, चश्मा, मोतियों की माला, पुल, कार, बल्ब, कांच का गिलास, चापाकल, कुरसी, टॉर्च, प्रेशर कुकर, तराजू, सीढ़ी, उगता सूरज, आम, कैरम बोर्ड, स्टूल, लड्डू, चिमनी, कोट, कैंची, चरखा, छड़ी, बैगन, केतली, कुल्हाड़ी, अंगूठी, रोड रोलर, जग, बल्ला, किताब, टोकरी, स्टोव, कांटा, चूड़ियां, शंख, काठ गाड़ी, स्लेट, चारपाई, फ्रॉक, चम्मच.
चिह्नों के साथ कर सकेंगे प्रचार
सभी जरूरी औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद नगर निगम के अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन कर दिया गया है. अब वे अपने प्रतीक चिह्नों के साथ प्रचार कर सकेंगे. इन सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का ख्याल रखना होगा.
अमरेंद्र कुमार, निर्वाची पदाधिकारी
सह डीडीसी, पटना
पटना. नगर निगम के वार्ड नंबर तीस से प्रमिला कुमारी का नाम सहायक निर्वाची पदाधिकारी की गलती से नाम वापस लेने वालों की सूची में शामिल हो गया. वो अभी भी चुनावी मैदान में डटी हुई हैं.
दरअसल निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार की ओर से जो सूची मीडिया को उपलब्ध करायी गयी थी उसमें नाम वापस लेने वालों में निर्मला कुमारी की जगह प्रमिला कुमारी छपा हुआ था. इसके कारण यही सूचना प्रसार माध्यमों में जारी हो गयी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जो सूची सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने उपलब्ध करायी उसी में गलती थी. अब गलती सुधार ली गयी है और प्रमिला कुमारी को पुल चुनाव चिह्न प्रदान कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें